logo

ऐतिहासिक पुल व पुलिस पिकेट गुनिया मुखिया उर्मिला देवी की पहल


देवरी:- गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत गुनियाथर की माननीय मुखिया उर्मिला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद यादव के वर्षों के अथक प्रयास एवं माननीय विधायक जमुआ केदार हाजरा की अनुशंसा के परिणामस्वरूप गुनियाथर पंचायत में चिरुडीह- बघमारी के बीच बडनेर नदी पर एक ऐतिहासिक पुल का निर्माण किया गया है।गुनियाथर मुखिया के अथक प्रयास एवं विधायक की अनुशंसा से बना ऐतिहासिक पुल जो कल्याणकारी योजनाओं में से एक है जहाँ आमतौर पर आम जनता प्रतिदिन इस मार्ग से होकर गुजरने वाले हजारों यात्रियों के लिए अनुपम भेंट स्वरूप है यह सेतु।मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने सुदूरवर्ती इलाके में पुल का सौगात देकर रचा है इतिहास व बडनेर नदी पर बने पुल ने पंचायत से शहर की दूरी को लगभग 30 किलोमीटर किया कम।

गुनियाथर मुखिया प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद यादव के अनुसार पूर्व में इस मार्ग से होकर गुजरना अत्यंत कठिन एवं दुष्कर था।

उन्होंने बताया कि सेतु के अभाव में विशेषकर बरसात के मौसम में लगभग चार महीने इस मार्ग पर  आवागमन पूरी तरह से बाधित एवं अवरुद्ध हो जाया करता था।

समय -समय पर छोटी मोटी घटनाएं होती रहती थी। पंचायत वासियों एवं इस मार्ग से होकर गुजरने वाले हजारों यात्रियों को लगातार हो रही समस्याओं को देखते हुए मुखिया एवं प्रतिनिधि महोदय इस विषय को लेकर कई बार जमुआ विधायक से मिले एवं उन्हें भी पंचायत में आमंत्रित कर आमजनों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया और शीघ्र पुल निर्माण हेतु उनसे आग्रह किया।

माननीय विधायक जमुआ केदार हाजरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब इस पुल निर्माण की स्वीकृति देकर गुनियाथर पंचायत वासियों और हजारों यात्रियों को इस पुल के रूप में एक ऐतिहासिक एवं अनुपम भेंट दिया।

जागेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व में गिरिडीह जिला जाने के लिए हम सभी को दूसरे मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था लेकिन बडनेर नदी पर इस पुल के बन जाने से अब शहर की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो गई है और साथ ही साथ आवागमन भी काफी सुलभ हो गया है।

मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने अपने गुनियाथर पंचायत वासियों के तरफ से माननीय विधायक केदार हाजरा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गुनियाथर की मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि के प्रयासों से हाल ही में पंचायत भवन परिसर में एक पुलिस पिकेट की भी स्थापना हुई है जिसमें वर्तमान में लगभग एक सौ पुलिस अधिकारी एवं जवान रहते हैं जिससे गुनियाथर जैसे सूदूरवर्ती क्षेत्र के लोग अब भयमुक्त जीवन यापन करते हैं।

1
14758 views
  
14 shares