Operation meghaburu
Live Update : सारंडा एनकाउंटर में मारे गए 17 नक्सली, हथियार में 4 एकेएम, 4 इंसास, 3 एसएलआर, .303 रायफल 3, जिंदा कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के शवों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामद कर लिया गया है। चाईबासा में झारखंड की पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता बताया।