logo

भटगांव पुलिस ने मोबाइल से सट्टा खेलाते युवक को गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना
भटगांव-सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध सट्टा गतिविधियों के खिलाफ भटगांव पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 2,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव शिवकुमार धारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

22 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चुरेला निवासी अभिषेक मिरी मोहल्लों में घूम-घूमकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम चुरेला में दबिश दी, जहां आरोपी अभिषेक मिरी अपने घर के सामने संदिग्ध अवस्था में मिला।

पूछताछ के दौरान आरोपी के मोबाइल की जांच करने पर कल्याण आर.डी., नाईस, माधुरी नाईट एवं मेन बाजार नामक सट्टा खेलाने से संबंधित अंक और रकम दर्ज पाई गई। मौके से आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल और 2,000 रुपये नकद जब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया।

आरोपी अभिषेक मिरी पिता परसराम मिरी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम चुरेला, थाना भटगांव, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के साथ प्रधान आरक्षक श्रवण बरिहा, आरक्षक राहुल खूंटे, खेलावन बघेल, प्रेक्षक बर्मन एवं महिला आरक्षक रीना बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

14
1218 views