logo

बसंत पंचमी पर ज्ञान–देशभक्ति का संगम, जिला पुस्तकालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।

झालावाड़, 24 जनवरी 2026,राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर मां शारदा रूद्रा श्री एवं पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 जनवरी 2026 को भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश चंद्र राव (आहरण अधिकारी एवं पुस्तकालय अध्यक्ष, रामगंज मंडी) ने की। मंच पर सालिगराम जी दांगी, परमानंद जी भारती, डॉ. श्रेया सोनी, अशोक जी सोनी एवं वशिष्ठ साहित्यकार मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन कुंवर कृष्णा हाडा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक अंजलि मीणा, परामर्शदाता किरण सच्चर, होमगार्ड विश्वराज सिंह एवं विश्वनाथ सच्चर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर एवं केसरिया वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में रानी रावल द्वारा लिखित कविताओं का बच्चों द्वारा भावपूर्ण कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले बच्चों को माला पहनाकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने मां सरस्वती, बसंत पंचमी के सांस्कृतिक महत्व तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति पर अपने विचार साझा किए।

मां शारदा रूद्रा श्री द्वारा पुस्तकालय के समस्त स्टाफ एवं सहयोगियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर झालावाड़ के प्रमुख साहित्यकार एवं कवि धनीराम जी समर्थ, चैतन्य जी शर्मा, कैलाश जी व्यास एवं राकेश जी नैय्यर ने देशभक्ति गीतों एवं बसंत पंचमी पर आधारित कविताओं की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम के दौरान रानी रावल एवं लक्ष्य रावल का पुस्तकालय स्टाफ द्वारा माला एवं वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार परामर्शदाता किरण सच्चर एवं अंजलि मीणा द्वारा व्यक्त किया गया।

11
51 views