logo

खेड़वाड़ी विद्यालय में सरस्वती प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन

बलियापुर - दोलाबड़ पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खेड़वाड़ी में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का भव्य एवं श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आरती एवं पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात शिक्षकों, छात्रों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में शंख ध्वनि और जयकारों के साथ प्रतिमा को विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। “माँ सरस्वती की जय” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।
विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को माँ सरस्वती के ज्ञान, विवेक और संस्कारों के महत्व के बारे में बताया तथा शिक्षा के प्रति लगन और अनुशासन अपनाने का संदेश दिया। विसर्जन के दौरान शांति, स्वच्छता एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने माँ सरस्वती से क्षेत्र में सुख, शांति और ज्ञान का प्रसार करने की कामना की। विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

3
680 views