
*नारनौल आईटीआई मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित*
*नारनौल न्यूज़*
*26 को गणतंत्र दिवस पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि*
*उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने की तैयारीयों की समीक्षा*
नारनौल 24 जनवरी (घनश्याम गर्ग) जिला स्तर पर 26 जनवरी को आईटीआई मैदान नारनौल में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर मौके पर ही समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर देशवासी के लिए गणतंत्र का यह पर्व विशेष महत्व रखता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस समारोह में भारी संख्या में अपनी भागीदारी निभाएं।
*उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। उपायुक्त ने सभी सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज को लगातार अभ्यास जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में आठ स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक टीमें देशभक्ति तथा हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश करेंगी।*
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड तथा मार्च पास्ट में 10 टुकड़िया शामिल की गई है। इनमें पुलिस प्लाटून, महिला प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, एनसीसी लड़के, एनसीसी लड़कियां, रेड क्रॉस ब्रिगेड, स्काउट प्लाटून, गाइड प्लाटून कब और बुलबुल शामिल है। इस मौके पर डीएमसी रणवीर सिंह तथा नगराधीश डॉ मंगल सेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।