logo

वाराणसी : कफ सिरप तस्करी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शुभम के पिता भोला जायसवाल की 28.50 करोड़ की संपत्ति जब्त




वाराणसी। कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के मुख्य सरगना बताए जा रहे शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की करीब 28.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को सोनभद्र पुलिस की टीम वाराणसी पहुंची और कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।


पुलिस द्वारा जब्त की जा रही संपत्तियों में वाराणसी के बादशाह बाग कॉलोनी स्थित एक आलीशान मकान के साथ-साथ कई व्यावसायिक भवन शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि यह सभी संपत्तियां मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध कमाई से बनाई गई हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी संपत्ति जब्ती मानी जा रही है।


यह कार्रवाई संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है। सोनभद्र में दर्ज मामले की गहन जांच के बाद अदालत ने 22 जनवरी को भोला जायसवाल की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था। आदेश के अनुपालन में सोनभद्र पुलिस की टीम को वाराणसी भेजा गया।
सोनभद्र से आए सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि अभी तक 28.50 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की गई है। ये संपत्ति भोला जायसवाल और शुभम के परिजनों के नाम पर दर्ज है, उसे सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। महमूरगंज स्थित केबिन प्लाजा और सिगरा स्थित मकान को भी सीज करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मजिस्ट्रेट औऱ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

16
988 views