logo

बिरसा मुंडा आम बागबानी योजना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तूत कर रहा है घसकरीडीह


देवरी गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घसकरीडीह में पंचायत के अलग-अलग जगहों पर बिरसा मुंडा आम बागबानी योजना अंतर्गत आम एवं अन्य फलदार और छायादार पेड़ों के हजारों पौधे लगाए गए हैं जो महज दो वर्षों में ही फल देने लगे हैं।

मुखिया प्रतिनिधि तालो मरांडी ने बताया कि पंचायत वासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने एवं पर्यावरण सुधार के दृष्टिकोण से भी सरकार की आम बागबानी योजना काफी लाभदायक एवं सफल है।

वहीं इस योजना के लाभुक कृषक जेकब हंसदा ने बताया कि वो इस योजना को पाकर बहुत खुश हैं। इस योजना ने उन्हें आजिविका का एक अच्छा अवसर दिया है और इस से वर्तमान एवं भविष्य में पंचायत के अन्य लोगों को भी लाभ मिलता रहेगा।

2
14670 views