logo

सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के संचालक के द्वारा किया गया....

अररिया
मनीष कुमार रजक
सरस्वती पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बसमतिया पंचायत स्थित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्मृति शेष सूर्य नारायण मेहता, प्राचार्य सीमांत कुशवाहा एवं निर्देशक देशान्त कुशवाहा एवं स्टडी प्वाइंट कोचिंग के संचालक सत्येंद्र मेहता के द्वारा बसमतिया में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर ओमप्रकाश कुशवाहा, हिन्दुस्तान पत्रकार पवन कुमार, यदुनंदन साह, राजेन्द्र मेहता,प्रेम मेहता एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। और मंच सनचाक निरंजन कुमार थे जिसके बाद स्कूली बच्चे वैष्णवी, राधिका, परी,वंदना, गौरव,प्रिंयांसू आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वही उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यायल के निदेशक
समेत अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर पहुँचकर लोगो से मुलाकात कर माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता और नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पारंपरिक और आधुनिक प्रस्तुतियों का सुंदर समन्वय देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अतिथियों ने विद्यालय संचालक एवं बच्चों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा निखारते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। कहा कि क्षेत्र में अधिकतर किसान वर्ग के लोग है जो काफी मेहनत कर अपने बच्चे की भविष्य को संवारने में जुटे रहते है। सांस्कृतिक गतिविधियाँ शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं और इनका विकास जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में विशेष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर तारीफ की। पूरा वातावरण उल्लास और भक्ति से भर गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका नैना भारती, मोनिका भारती, कुमकुम भारती, शाहरुख, सकलदेव शर्मा एवं विद्यालय परिवार समेत रॉयल मल्टी विंगस के सीईओ रोशन मिंटू एवं रोशन कुशवाहा, नीतीश मेहता, विष्णु मेहता अन्य लोग मौजूद थे।

7
1247 views