logo

बड़ी खबर !! उत्तराखंड डीआईजी को सस्पेंड किया, वर्दी घोटाले पर सीएम धामी का कड़क एक्शन

राजधानी देहरादून, उत्तराखंड से राम गौड़ की ताजा खबर ll
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति एक बार फिर जमीन पर दिखी है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद में हुए बड़े घोटाले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, प्रकरण की तह तक पहुंचने के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

क्या है वर्दी सामग्री खरीद का घोटाला?
होमगार्ड्स के लिए हर साल वर्दी, जूते, बेल्ट, कैप, बैज और अन्य एक्सेसरीज़ की खरीद होती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान इस खरीद में करोड़ों के बजट को जारी किया गया था। लेकिन जांच में कई चौंकाने वाली अनियमितताएं उजागर हो गईं:

1️⃣ टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं
महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को छुपाया गया और योग्य फर्मों को बाहर कर मनपसंद कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया। साथ ही टेंडर की शर्तें बदली गईं ताकि खास ठेकेदार को फायदा मिले
2️⃣ बाजार मूल्य से अधिक दरों पर खरीद की गई। वर्दी सामग्री की कीमतें बाजार दर से 20–40% अधिक दिखाई गईं और कम गुणवत्ता की सामग्री को उच्च गुणवत्ता दिखाकर बिल पास कराए गए।
3️⃣ एक ही फर्म को बार-बार लाभ दिया गया। प्रतिस्पर्धी बोली को दरकिनार कर एक ही सप्लायर को लगातार टेंडर दिए गए और फर्जी तकनीकी योग्यता के दस्तावेज भी सामने आए।
4️⃣ स्टाक में कमी, बिलों में बढ़ोतरी की जाती रही। रिकॉर्ड के अनुसार खरीदी गई वर्दी का स्टॉक और वास्तविक उपलब्धता में भारी अंतर पाया गया और विभागीय बिलों में मात्रा बढ़ाकर दिखाई गई।कुछ सामान कभी विभाग तक पहुंचा ही नहीं

2
0 views