logo

विधायक मदन दिलावर के आह्वान पर पौधारोपण

चेचट - केंद्र मे मोदी सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा और विधायक मदन दिलावर के आव्ह्नान पर भाजपा कार्यकर्ता ने पौधारोपण किया। राजप्रताप सिंह अलोद ने बताया आज कोरोना के कारण  पॉल्युशन के कारण ऑक्सीजन  का स्तर गिरता जा रहा है  व ऑक्सीजन की कमी से लोगो की मोते हो रही है। बड़े शहरों मैं विकास कार्य के काम पर पेड़ो को काटा जा रहा है। वही सिंह ने दिलावर साहब से निवेदन किया कि वह विधानसभा मे ऐसा प्रस्ताव बना कर देवे जिससे मनरेगा के माध्य्म से पौधारोपण का कार्य शुरू हो, जिससे प्रकृति की सुंदरता के साथ साथ ग्रामीणों को रोजगार भी प्राप्त हो ।

33
14812 views
  
16 shares