logo

भारतीय दलित साहित्य एकादमी छत्तीसगढ़ राज्य सद गुरु कबीर साहेब नेशनल अवार्ड से रायगढ़ छ. ग. की बेटी लालकुमारी महंत हुई सम्मानित

माननीय लालकुमारी महंत माता श्रीमति हीरामति पिता श्री परस दास महंत नगर पालिक निगम रायगढ़ में एक सामान्य कृषक श्री परस दास महंत जी की सुपुत्री है , इनका प्रारंभिक शिक्षा इन्हों ने अपने ही जन्म स्थान बरमुडा से की उच्च शिक्षा कुसमूरा, रायगढ़ में प्राप्त की है ,जो वर्तमान निवास स्थान बरमूडा में
वार्ड नम्बर 43 जिला रायगढ़ छ. ग. में जिला रायगढ़ अस्पताल में स्टॉफ नर्स सेवारत हैं, इनको स्वास्थ्य कार्यकर्ता के क्षेत्र में अवार्ड 2026 राज्य अलंकरण शहीद गेंदसिंह की सुनहरी यादें 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को गोड़वाना भवन जिला धमतरी छ. ग. भारतीय दलित साहित्य एकादमी छत्तीसगढ़ में इनको सदगुरु कबीर साहेब नेशनल अवार्ड से आपको सम्मानित किया गया है, जिसमें , यह सम्मान आपको प्राप्त हुआ है जिसमें हम राष्ट्रीय पनिका समाज विकास सेवा परिषद नई दिल्ली एवं समस्त महंत समाज की ओर से आपको हार्दिक शुभ कामनाएं व्यक्त करते है,,
संपादक - अशोक मानिकपुरी

0
36 views