logo

श्री हिंगलाज माताजी मंदिर में तृतीय पाटोत्सव के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन

बैंगलोर (दलपतसिंह भायल )
कब्बनपेठ क्षेत्र में स्थित श्री हिंगलाज माताजी मंदिर में तृतीय पाटोत्सव के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। यह धार्मिक आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2026 को सायं 5:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री हिंगलाज माताजी की विशेष पूजा-अर्चना, आरती एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट एवं रोशनी से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन कलाकार दिनेश वैष्णव, सुरेश पारिक, रमेश कुमार, संतोष चौहान एवं जीवन राजपुरोहित ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजनों के माध्यम से माताजी की महिमा का गुणगान किया गया, जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भजन संध्या का आयोजन श्री प्रसन्न गंगाधीश्वर स्वामी देवस्थान समुदाय भवन, धर्मराजा स्वामी मंदिर के सामने, नगरपेट, बैंगलोर में किया गया। आयोजन के अंत में रात्रि 8:00 बजे से भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन को सफल बनाने में श्री ब्रह्मक्षत्रिय (स्वर्णी) समाज ट्रस्ट मारवाड़ी, बैंगलोर (कर्नाटक) सहित मंदिर समिति एवं समाज के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने ऐसे धार्मिक आयोजनों को समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने वाला बताया।

0
35 views