logo

अमेठी| उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ब्लॉक भेंटुआ में मनाई गई बसंतपंचमी उत्सव एवं सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती।

अमेठी | उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ब्लॉक भेंटुआ में बसंतपंचमी एवं सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा बसंतपंचमी के अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री संतोष यादव उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में उपस्थिति सभी लोगों ने बसन्त पंचमी कार्यक्रम को बहुत हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होने व उनकी कार्यशैली एवं विचारों को अपने व्यक्तिगत जीवन में मंथन करने को कहा गया तथा उनके विचारों के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा देवी ने बताया यह दिन ज्ञान, कला, संगीत और शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। बसंतपंचमी का त्योहार प्रकृति के सौंदर्य और जीवन के महत्व को दर्शाता है। यह दिन ज्ञान, विद्या और कला के महत्व को भी उजागर करता है ।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा देवी , अध्यापिकाएं , छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थिति रहे।

5
101 views