logo

भक्ति और ज्ञान का अद्भुत संगम: फ्यूचर लीडर्स स्कूल के चतुर्थ स्थापना दिवस पर गूँजा सुंदरकांड

संवाददाता देव ठाकुर

​बिल्सी: बदायूँ रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को बसंत पंचमी और विद्यालय के चतुर्थ स्थापना दिवस का पावन पर्व अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाया गया। ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे के जन्मोत्सव और विद्यालय के चार सफल वर्षों की उपलब्धियों के इस दोहरे उत्सव ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का आगाज़ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ, जहाँ समस्त शिक्षक वर्ग ने "शिक्षा के साथ संस्कार" के संकल्प को दोहराया।
​सुंदरकांड की चौपाइयों पर झूमा विद्यालय परिवार
इस पावन बेला को और भी दिव्य बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण में पंडित कुलदीप शर्मा एवं मंडली द्वारा सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। सुंदरकांड की मंगलकारी चौपाइयों और भक्तिमय भजनों पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और उपस्थित अतिथि भावविभोर होकर झूम उठे। इस आध्यात्मिक सभा में डॉ. राजीव कुमार, एडवोकेट राजेंद्र मौर्य, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, दिनेश सिंह, भुवनेश सिंह, अवधेश लड्डा, तेजेंद्र प्रताप सिंह और राजेश कुमार जैसे प्रबुद्ध अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा में चार चाँद लगा दिए। पाठ के उपरांत विधिवत आरती हुई और विद्यालय परिवार की ओर से विशाल भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
​सर्वांगीण विकास ही हमारा मूल मंत्र: डायरेक्टर वी.पी. सिंह
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर श्री वी.पी. सिंह ने विद्यालय के चार वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा का विवरण साझा किया। उन्होंने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा:
​"फ्यूचर लीडर्स स्कूल का लक्ष्य केवल पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान तक सीमित रहना नहीं है, बल्कि बच्चों का सर्वांगीण मानसिक और नैतिक विकास कर उन्हें भविष्य का एक समर्थ 'लीडर' बनाना है। बीते चार वर्षों में हमने अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं, वह हमारी टीम की अटूट निष्ठा का प्रमाण है।"
​गौरवमयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक क्षण पर विद्यालय के एम.डी. राहुल कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी.के. शर्मा, परमेंद्र सिंह, केशव शर्मा, राखी गुप्ता, रूबी मौर्य, मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रज्ञा वार्ष्णेय, पारस चंद्र, विश्वदीपक शर्मा, अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, अफ़्शीन सिद्दीकी, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया सैनी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, तनुष्का माहेश्वरी, शालिनी शर्मा, सिदरा खान, तैबा फात्मा, अनामिका सिंह, आलिया तारिक, हर्षित शर्मा, समरीन, अदिति वार्ष्णेय और अनम अंसारी सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा। संवाद

1
25 views