logo

राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 26, 27, 28 जनवरी को इन जिलों में होगी जोरदार बारिश!

जयपुर। प्रदेश में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में हुई मावठ से हाड़कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है। हालांकि बारिश का दौर धीमा पड़ गया लेकिन उत्तरी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं ने धूजणी छुड़ा दी है। कड़ाके की सर्दी के साथ कई इलाकों में पारा लुढ़क कर जमाव बिंदू से नीचे दर्ज किया गया। माउंटआबू में बीती रात पारा माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा है।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले एक दो दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन हिमालय तराई इलाकों से होकर प्रदेश के मैदानी भागों में पहुंच रही बर्फीली हवा के कारण हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी से फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से प्रदेश के 15 शहरों में आगामी 26,27 और 28 जनवरी को कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज रफ्तार से शीतलहर चलने की संभावना है।

माउंटआबू में रात में पारा माइनस 5.0 डिग्री, जमी बर्फ
बीती रात माउंटआबू के न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक गिरावट हुई और रात का तापमान माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। खेत खलिहानों में बर्फ जम गई और कड़ाके की सर्दी के कारण लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। माउंटआबू के अलावा प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी रात का तापमान 5 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया। लूणकरणसर 0.3,पाली 2.9, नागौर 0.5, श्रीगंगानगर 3.5, सिरोही 4.0, सीकर 3.2, फतेहपुर 2.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

9
1304 views