logo

"लोकहित वृत्तांत" हिन्दी दैनिक की आज तीसरी वर्षगांठ - मुख्य संपादक अखिलेशकुमार धिमान ने माना वाचकगणों का आभार.

भुसावल: महाराष्ट्र राज्य का लोकप्रिय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र "लोकहित वृत्तांत" आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रहा है. विगत तीन बर्षों में मुंबई से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र लोकहित वृत्तांत ने अच्छी लोकप्रियता हांसिल की है लोकहित वृत्तांत राज्यभर सहित देशभर में अपनी निष्पक्ष और बेबाक समाचार पत्र के नाम से जाना जाता है 24 जनवरी 2023 में शुरू हुए "लोकहित वृत्तांत" ने विभिन्न क्षेत्रों की मे निष्पक्षता के कारण सुर्खिया बटोरी है, "लोकहित वृत्तांत" हिन्दी दैनिक मुंबई सहित महाराष्ट्र भर में चर्चित समाचार पत्र है उक्त समाचार पत्र ने अनेकों भ्रष्टाचार,राजनैतिक तौर पर शोषण,पुलिसिया गुंडागर्दी, रेल्वे द्वारा निम्नस्तरीय कार्यशैली, अपराधिक मामले, बाजारू गुंडागर्दी, सट्टा अड्डे जैसे अवैध धंधों का पर्दाफाश किया है.
साथ ही शिक्षा ही उन्नती , सर्व धर्म समभाव, युवा बदलेगा देश, धर्म की राजनीति का विरोध, जब रक्षक ही बने भक्षक, जैसे अनेक लेखों से वाचकों का ध्यान आकर्षित किया है. इसी प्रकार महारक्तदान, उत्कृष्ठ विद्यार्थी पुरूस्कार, नारी सन्मान पुरूस्कार, गुरूवर्य पुरूस्कार, जैसे अनेक कार्यक्रमों के आयोजन से अपनी ख्याति बटोरी है .बेबाक, बेखौफ पत्रकारिता के लिए प्रसिध्द "लोकहित वृत्तांत" के मुख्य संपादक श्री अखिलेशकुमार धिमान ने बताया समाचार पत्र की शुरुवात में अनेक राजनैतिक लोगों का दबाव, सरकारी अधिकारियों द्वारा झूठे मुक़दमे की धमकी, गुंडावर्ग से फोन पर जान से मार देने की धमकी जैसे अनेक विपरित गतिविधियों से सामना करना पडा परंतु जैसे जैसे लोगों तक हम पहुचते गए लोगों ने हमरा साथ दिया और हमें मजबूत बनाया हम हमारे सभी वाचकगणों तथा विज्ञापन दाताओं के आजीवन ऋणी रहेंगे. आप सभी का आशीर्वाद सदा बना रहे इन शब्दों में आभार व्यक्त किया..

13
1129 views