logo

जिस डेयरी में दही व पनीर जा रहा था, रात को उसे ही सुपुर्द कर दिया, सुबह शुरू की जांच, कैसे पकड़ाएगा झोलझाल.. देखें


Raigarh24 January 2026

रायगढ़। कयाघाट रपटा के पास पिकअप में परिवहन कर रहे दही व पनीर के डिब्बों में ब्रांडिंग बदली मामले में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को जांच पड़ताल शुरू करते हुए सेंपल लिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। चूंकि जिस डेयरी में उक्त दही और पनीर ले जाया जा रहा था, रात में उसी डेयरी के सुपुर्द कर दिया गया था और सुबह टीम ने डेयरी पहुंच कर छानबीन की थी। यही वजह है कि विभाग की जांच पर सवाल खड़े हो रहे है। गुरूवार की शाम को कयाघाट रपटा पुल के पास रायपुर कुम्हारी से दही व पनीर परिवहन कर पहुंची पिकअप में दही के डिब्बों का रैपर बदलने की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया था। बताया जा रहा है उक्त वाहन से आये दुग्ध उत्पाद केलो विहार कालोनी के एक घर में संचालित हो रही कस्तूरी डेयरी में ले जाया जाना था।
वहीं खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने थाने पहुंच कर वाहन चालक से पूछताछ की थी तथा दही व पनीर को सुरक्षित रखने की दृष्टि से फ्रिजर में रखवाना अनिवार्य होने पर अन्य स्थान पर ले जाने के बजाए कस्तुरी डेयरी के संचालक के ही सुपुर्द कर दिया गया था। वहीं सुबह जांच के लिए टीम कस्तूरी डेयरी पहुंची, जिस डेयरी में ब्राडिंग बदल कर सामान बेचे जाने की जांच करना था उसी डेयरी के सुपुर्द कर दिया गया था। वहीं जांच के दौरान मीडियाकर्मियों को देख दरवाजा बंद कर दिया गया था। इसके अलावा सेंपलिंग के लिए भी विभाग के पास कंटेनर नहीं है लिहाजा दूसरी डेयरी से कंटेनर ला कर सेम्पल लिया गया है। ऐसे में जांच टीम की भूमिका को लेकर सवाल उठना लाजमी है। वहीं टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि सेंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा।

0
0 views