logo

जाले थाना के अंतर्गत नरौछ धाम राढ़ी दक्षिणी इस्लामपुर टोला वार्ड 11 मोटरसाइकिल चोरी मोहम्मद दस्तगीर हो गई

जाले (दरभंगा)
जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौछ धाम राढ़ी दक्षिणी इस्लामपुर टोला वार्ड संख्या–11 निवासी मो० दसतगीर, ने जाले थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि दिनांक 23 जनवरी 2026 की रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके घर के दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी कर ली। घटना के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला, तब मजबूर होकर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन में मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर एवं इंजन नंबर स्पष्ट रूप से अंकित है, ताकि वाहन की पहचान कर शीघ्र बरामदगी की जा सके। उन्होंने आशंका जताई है कि चोरों द्वारा मोटरसाइकिल को कहीं बेच दिया गया है या किसी सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया गया है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि उसी रात चोरों ने ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड 09 के निवासी अहमद अली के घर में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन वाहन में ताला लगे होने के कारण चोर सफल नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने मो० दसतगीर की मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि कमतौल थाना, जाले थाना एवं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती (पेट्रोलिंग) की भारी कमी के कारण चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा गांव–गांव, मोहल्ला–मोहल्ला एवं हर वार्ड में नियमित रूप से रात्रि पेट्रोलिंग की जाती, तो इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता था।

पीड़ित एवं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा चोरी गई मोटरसाइकिल को शीघ्र बरामद कराया जाए। साथ ही क्षेत्र में नियमित रात्रि गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस संबंध में जाले थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्टर अरशद दीवान / जाले दरभंगा

0
0 views