logo

सरस्वती पूजा

सरस्वती पूजा:-
ज्ञान, विद्या, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती को समर्पित पर्व है। यह आमतौर पर बसंत पंचमी के दिन मनाई जाती है।

मुख्य बातें:

माँ सरस्वती को श्वेत वस्त्र, वीणा, पुस्तक और हंस के साथ पूजा जाता है—ये पवित्रता और ज्ञान के प्रतीक हैं।

छात्र अपनी किताबें, कलम, वाद्ययंत्र पूजा में रखते हैं।

पीले वस्त्र पहनना और खीर/पीले पकवान बनाना शुभ माना जाता है।

कई जगहों पर इस दिन अक्षरारंभ (पहली बार लिखना) भी कराया जाता है।
ग्राम -एकडारा, कहलगांव ,भागलपुर ,बिहार:-
सरस्वती मंदिर में विधिवत पूजन किया गया l योग प्रशिक्षक अबधेश कुमार, प्रणव कुमार, बीरबल कुमार ,लक्ष्मण कुमार एवं वहां के ग्रामवासी ने पूजन किया।


🌼 आपको सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!
माँ सरस्वती आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि और रचनात्मकता का आशीर्वाद दें।

31
3499 views