logo

*हिंदी साहित्य सम्मेलन शाखा बदनावर द्धारा बंसत पंचमी काव्य गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन संपन्न ।*


*हिंदी साहित्य सम्मेलन शाखा बदनावर द्धारा बंसत पंचमी काव्य गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन संपन्न ।*

हिन्दी साहित्य सम्मेलन शाखा बदनावर द्बारा बसंत पंचमी के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, प्रारंभ में माता सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया , सरस्वती वंदना गोपाल कावलिया ने की इसके बाद क्रमशः राजू गजभिए,वैभव जैन बखतगढ़, मिमिक्री आर्टिस्ट बाबू चौहान, गोपाल कावलिया, गीतकार अमितोष माथुर मीत, गोवर्धन सिंह पैटंर साहब और अंत में राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा ने अपनी अंगद वाली कविता से गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान की, काव्य गोष्ठी का संचालन कवि अमितोष माथुर ने किया आभार संरक्षक राजेश जैन ,(फूल जी बा) ने माना कार्यक्रम में भेरुलाल जी हारोड़ , दिनेश जी बड़ी चौपाटी,श्रीमती जायसवाल , महेश डोडिया चौपाटी समेत बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे ।

19
719 views