logo

गोरमी नगर में बड़े धूमधाम से निकली कलश यात्राl

भिंड गोरमी नगर में श्रीमत भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई l यह कलश यात्रा वार्ड नंबर 2 श्री गणेश नाथ मंदिर से विधि विधान से पूजन कर निकाली गईl यह यात्रा श्री गणेश नाथ मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर तक पहुंची l इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए l इस कलश यात्रा का लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गयाl श्रीधाम वृंदावन के कथा व्यास श्री प्रदीप शास्त्री सरगम अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे l विश्व भागवत कथा में परीक्षित बनाने का सौभाग्य श्री रणजीत सिंह एवं श्रीमती इंदु देवी को प्राप्त हुआ l

0
3577 views