logo

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की सभी बेटियों को उज्जवल भविष्य, स्वस्थ एवं शिक्षित जीवन की शुभकामनाएं !

बेटियाँ हमारा गर्व हैं, हमारा स्वाभिमान हैं ! राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की सभी बेटियों को उज्जवल भविष्य, स्वस्थ एवं शिक्षित जीवन की शुभकामनाएं !
देश की सभी बालिकाओं को समर्पित...😊
घर की मुस्कान होती है बेटियां
माँ बाप की जान होती है बेटियां
मुसीबत में खड़ी पास होती है बेटियां
सोचो कितनी महान होती है बेटियां
नाजुक सा दिल रखती है
मासूम सी होती है बेटियां
बात बात पे रो देती है बेटियां
नादान सी होती है बेटियां
घर महक उठता है
जब मुस्कुराती है बेटियां
सूनापन फैल जाता है
जब घर से दूर जाती है बेटियां
ईश्वर का वरदान होती है बेटियां
माँ बाप की मुस्कान होती है बेटियां
दो दो घरों की जान होती है बेटियां
सोचो कितनी महान होती है बेटियां
🌹❤❤🌹
लेखिका नीलम नीलू ओझा
सहयोगी कुलदीप सिंह पुण्डीर

1
864 views