
उत्क्रमित विद्यालय तारापुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुई मां सरस्वती पूजा
गांवा : गांवा प्रखंड अन्तर्गत जमडार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारापुर में श्रद्धा व र्षोल्लास के साथ हुईं मां सरस्वती की पूजा। मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान के साथ विद्यालय परिवार द्वारा की गयी.विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। पूजा कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। पूजा के दौरान विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल
से गूंज उठा। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित अन्य लोगों ने भी पूजा में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। पूजा कार्यक्रम में सभी शिक्षक कर्मी, छात्र छात्राओं माता का आशिर्वाद प्राप्त किया .इस दौरान विधालय के प्रधानाचार्य अर्जुन पंडित, शिक्षक लखन सर, विजय शर्मा, सुभाष सर, जितेन्द्र पंडित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।