logo

शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जगह जगह लगने वाला जाम और चौराहे चौराहे लगने वाली चेकिंग से सहर वासी बेहाल है

रीवा शहर

शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है थाना प्रभारी अवैध वसूली में व्यस्त
थाना प्रभारी के पदस्थापना के बाद से ही शहर वासी परेशान बद से बदतर हुई यातायात व्यवस्था
शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जगह जगह लगने वाला जाम और चौराहे चौराहे लगने वाली चेकिंग से सहर वासी बेहाल है
इस तरह से चौकियों की अवैध वसूली ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं इन चीजों को वीडियो फोटो के माध्यम से साफ देखा जा सकता अंधेरा होते ही थाना प्रभारी और उनकी सूबेदार और हमराह चौराहटा बायपास या रातहरा बायपास में भारी वाहनों से वसूली करती हुई दिखती है।
इतना ही नहीं हद तो ये है कि इन कमियों को कोई दिखाने का प्रयास करे तो झूठे FIR में भी माहिर है थाना प्रभारी इसके 3 4 मामले इस तरह के सामने आए हैं
नया बस स्टैंड हो या पुराना बस स्टैंड हो यातायात प्रभारी की संरक्षण में बेलगाम बसे कही भी कभी भी सवारियां भरते है घंटों बीच रोड में खड़े करके जाम लगाते है पर कोई डर नहीं है। यातायात पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।
सूत्रों की मानें तो चौराहटा बायपास से कोस्टा तक भारी वाहनों से नेशनल बसों से जांच के नाम पर वसूली की जाती है।
उच्च अधिकारी अगर तुरंत इन भ्रष्टाचारों और भ्रष्टाचारियों पर संज्ञान लेकर उचित कारवाई नहीं करते है तो किसी दिन कोई बहुत बड़ी घटना सामने आ सकती है।

0
0 views