logo

स्लग : जिला नरसिंहपुर मेहरागांव ग्राम पंचायत की हकीकत । रिपोर्ट/ विकास सियारिया

Script : दिनांक 23-06-26

स्लग : जिला नरसिंहपुर मेहरागांव ग्राम पंचायत की हकीकत ।
रिपोर्ट/ विकास सियारिया

एंकर :

यूं तो देश में पी एम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बड़े स्तर पर
जन जागृक्ता अभियान की शुरुआत की गई , प्रत्येक शहर वा गांव को स्वच्छता से जोड़ा गया।

वहीं जमीनी हकीकत की बात करें, तो देश में आज भी बहुत से ऐसे गांव है जहां का हाल अब भी खस्ता है,...
अर्थात इन व्यवस्थाओं की देखरेख में पदस्थ जन प्रतिनिधियों और शासन के अधिकारियों की बात करें तो बड़े राजनताओं के भ्रमण के वक्त या विशेष अवसरों के अलावा न तो यह लोग इस ओर ध्यान देते नजर आते आते है..और ना ही उन्हें इन समस्याओं से कोई दरकार है.....

वी ओ: 01

आज मध्यप्रदेश के कुछ ऐसे ही ग्रामीण एवं शहरी अंचलों की जब हमारी टीम ने पड़ताल की तो उसमे जो जमीनी हकीकत सामने आई वह निश्चित तौर पर कागज़ी आंकड़ों से परे है।

बात कर रहे मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की जिसके अंतर्गत आने वाले कुछ ग्रामीण अंचलों की,..जिसमे प्रथम नंबर है साईं खेड़ा स्थित मेहरा गांव... जहां की पंचायत की व्यवस्थाएं महज दिखावे की साबित हो रही है..

वी. ओ 02 :

हमारे चैनल के कैमरे में कैद इन तस्वीरों में आप देख सकते है की मेहरा गांव ग्राम पंचायत भवन के आसपास ही कूड़े, कचरे एवं गंदा पानी का अच्छा खासा जमावड़ा है। उस पर क्या सड़क क्या नाली हर तरफ पॉलीथीन का ढेर बिखरा पड़ा है। साथ ही सरकारी योजना को आवंटित भारी रकम की किस तरह बंदरबांट किया गया है..उसका जीता जागता सबूत है ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित वाटर फिल्टरेशन आरओ हब,..यानी शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु निर्मित संयत्र जिसके सभी नल सूखे पड़े है।

इस पर घोर विडंबना की बात तो तब है की ग्राम पंचायत भवन से ठीक बाईं ओर ही कचरा निष्पादन केंद्र का निर्माण किया गया है,..लेकिन गौर करने वाली बात यह है की इस पर बड़ा ताला लगा हुआ है जिसमे न ही कोई कामगार या चौकीदार या फिर जिम्मेदार व्यक्ति यहां मौजूद है। और जब हम ने इन सभी अव व्यवस्थाओं के संज्ञान लेने के लिए सरपंच माया विषकर्म से बात की तब उन्होंने संतोषजनक जवाब दिए बिना ही बीच में ही कॉल काट दिया।

7
1325 views