
"महाविद्यालय में कल मां सरस्वती पूजन,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ,एवं वसंत पंचमी कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
कल शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्यप्रदेश में प्रभारी प्राचार्य डॉ बृजलाल अहिरवार के निर्देशन में सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत महाविद्यालय में मां सरस्वती का उत्सव वसंत पंचमी के रूप में तथा साथ ही साथ में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती एवं सामाजिक कुरुतियों के प्रखर विद्रोही, क्रांतिकारी महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्म जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई गई।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी जी ने किया, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ मनीषा व्यास मेडम ने मां सरस्वती एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के संदर्भ में अपने विचार रखे, प्रभारी प्राचार्य ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए नेता जी एवं महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की कविता का पाठ करते उनको याद किया एवं इसके साथ साथ सभी शैक्षणिक स्टाफ ने अपने -अपने विचार रखे,आज के इस कार्यक्रम में डॉ सचिन कोस्टा, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ श्वेता सिंह बघेल, डॉ राजा राम सिंह, डॉ हर्षित द्विवेदी, डॉ कृष्ण कुमार नागवंशी, श्रीमती स्मिता परसाई, श्री युवराज कुमार तिवारी,श्री मनीष कुमार एवं जितेन्द्र कुमार आदि समस्त स्टाफ के साथ साथ छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।