logo

भागली सिंधलान में श्री खेतलाजी महाराज का वार्षिक उत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ भव्य रूप से संपन्न

आकोली (दलपतसिंह भायल) निकटवर्ती ग्राम भागली सिंधलान में लोकदेवता श्री खेतलाजी महाराज के वार्षिक उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक समरसता के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। पावन अवसर पर आयोजित “एक शाम श्री खेतलाजी के नाम” भजन-जागरण एवं महाप्रसाद कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया।
उत्सव का शुभारंभ प्रातःकाल से ही धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। सायंकाल विधि-विधान से पूजा-अर्चना, आरती एवं ज्योत प्रज्वलन कर श्री खेतलाजी महाराज का आवाहन किया गया। इसके पश्चात रात्रि में आयोजित भव्य भजन-जागरण गादीपति दिनेश जी भोपाजी के सान्निध्य एवं साधना में संपन्न हुआ। भजन-जागरण में लोकदेवता श्री खेतलाजी महाराज की महिमा, चमत्कारों एवं भक्तों पर उनकी कृपा का भावपूर्ण वर्णन किया गया।
जागरण के दौरान प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में डुबो दिया। भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक मधुर व भावनात्मक भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। पूरे आयोजन के दौरान “जय श्री खेतलाजी महाराज” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूरी रात चले इस जागरण में श्रद्धालुओं ने तन-मन से लोकदेवता की आराधना कर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
आयोजन स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था। आकर्षक विद्युत रोशनी, रंग-बिरंगी लाइटों, धार्मिक ध्वजाओं एवं सुसज्जित झांकियों ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। श्रद्धालुओं के बैठने, पेयजल, सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए आयोजकों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
भजन-जागरण के उपरांत महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम भागली सिंधलान के साथ-साथ आकोली एवं आसपास के अनेक गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद वितरण में युवाओं एवं महिला मंडलों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली, जिन्होंने सेवा भाव से व्यवस्थाएं संभालीं।
आयोजकों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि श्री खेतलाजी महाराज का यह वार्षिक उत्सव वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र में आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक एकता को भी सुदृढ़ करता है। ग्रामीणों ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार भव्य एवं अनुशासित धार्मिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश जी भोपाजी तगथगढ़, सवजी भोपाजी, तगाजी भोपाजी, सुरेश जी भोपाजी, करण भोपाजी, हंजा भोपीजी, डिंपल भोपीजी सहित भागली सिंधलान के समस्त ग्रामवासी, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

12
1013 views