logo

आठवें वेतन आयोग: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए 'सुपर गुड न्यूज'! जल्द मिलेगी मोटी पगारवृद्धि, फिटमेंट फैक्टर 3.68 तक!

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! आठवें वेतन आयोग को लेकर देशभर की प्रमुख कर्मचारी यूनियनों की जोरदार मांग तेज हो गई है। खबर है कि जल्द ही एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें पगारवृद्धि का ठोस खाका तैयार किया जाएगा।इस आयोग के लागू होने से करीब 4.8 करोड़ केंद्र सरकारी कर्मचारियों और 6.7 करोड़ से ज्यादा पेंशनधारकों को सीधा फायदा पहुंचेगा। हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू होता है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कर्मचारियों को जल्द नया वेतन पैकेज मिल सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक का मकसद सरकार के सामने मांगों की मजबूत रूपरेखा पेश करना है। मौजूदा महंगाई को देखते हुए यूनियनें फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने और न्यूनतम वेतन को 18 हजार से 26 हजार या इससे ज्यादा करने की मांग कर रही हैं। इससे बेसिक सैलरी में भारी उछाल आएगा।सरकार ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कर्मचारी संगठनों का दबाव बढ़ रहा है। क्या यह 'डबल बोनस' वाली पगारवृद्धि जल्द हकीकत बनेगी? आने वाले दिनों पर सबकी नजरें टिकी हैं!

25
2088 views