logo

गागरोन रोड स्थित ​ ट्रीटमेंट प्लांट को 60 लाख लीटर से अपग्रेड कर क्षमता बढ़ाई, 2 किमी की पाइप लाइन भी बिछाई

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ किए पानी से अब आसपास के गांवों के खेत सरसब्ज होंगे। दुर्गपुरा गांव तक 2 किमी पाइप लाइन भी बिछा दी गई है जिससे खेतों तक पानी मिल सकेगा।
गागरोन रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 60 लाख लीटर सीवरेज के पानी को ट्रीट किया जाता है। अब प्लांट को अपग्रेड कर क्षमता 75 लाख लीटर कर दी गई है। यानी अब प्लांट से 75 लाख लीटर पानी का शोधन होकर खेतों तक पहुंचेगा। जबकि पहले पानी को आसपास के क्षेत्रों, नालों और नदी में बहाया जा रहा था।
हालांकि फिलहाल केवल 20 लाख लीटर पानी ही यहां जा पाएगा। वन विभाग से स्वीकृति के बाद पानी बावड़ीखेड़ा सहित अन्य गांवों में भी पहुंचेगा। शहर की सीवरेज लाइनों से 79 लाख लीटर पानी प्रतिदिन प्लांट तक जाता है। जिसको स्टोर करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसमें से अब करीब 75 लाख लीटर पानी शोधन होने के बाद भी 4 लाख लीटर पानी बचेगा। हालांकि शहर के विस्तार के साथ ही बढ़ती सीवरेज लाइनों के अनुसार प्लांट को भी अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन का यह दूसरा चरण चल रहा है जिसमें सिविल कार्य पूरा कर मशीनों के इंस्टालेशन का काम चल रहा है। ^सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अपग्रेडेशन का काम पूरा हो चुका है। खेतों तक लाइन भी बिछाई जा चुकी है। अब मशीनें इंस्टॉल होने के बाद खेतों तक पानी पहुंचेगा। - सौरभ गुप्ता, एईएन नगरपरिषद झालावाड़
Aima media jhalawar


1
775 views