उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहल समान नागरिकता संहिता (यूसीसी) के एक साल पूरे होने पर 27 जनवरी 2026 को यूसीसी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
📡ख़बर उत्तराखंड से..
उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहल समान नागरिकता संहिता (यूसीसी) के एक साल पूरे होने पर 27 जनवरी 2026 को यूसीसी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कदम देश में समान अधिकार और समान कानून की दिशा में नई राह दिखाने वाला महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि जनपद नैनीताल में यूसीसी दिवस का मुख्य कार्यक्रम एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा विकास खंडवार में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी ने यूसीसी दिवस के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौपे गए कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunnews #badaunharpal #BudaunNews #budauncity #बदायूँ #UttarPradeshNews #ujhani #badaun #उत्तराखंड #uttrakhand @badaunharpalnews