logo

गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस मुठभेड़, गौकशी की फिराक में घूम रहे चार बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

हापुड़।(विकास त्यागी)
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की सतर्क गश्त और चेकिंग के दौरान गौकशी की योजना बना रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
यह मुठभेड़ ग्राम पालवाड़ा–बागड़पुर मार्ग स्थित नेह नीड तिराहे के पास चकरोड पर हुई, जहां बदमाश प्रतिबंधित पशु की गौकशी करने की फिराक में मौजूद थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने संयमित कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।मौके से प्रतिबंधित पशु व अवैध असलहा बरामद
पुलिस ने मौके से एक जीवित प्रतिबंधित पशु, तीन अवैध असलहे मय जिंदा व खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन तथा पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
ये हैं गिरफ्तार बदमाश
प्रारंभिक पूछताछ में घायल व गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम इस प्रकार बताए—
बबलू पुत्र जमील कुरैशी, निवासी थांवला, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद (घायल)
शहजाद पुत्र इरशाद, निवासी अजीतपुर, थाना सिविल लाइन, जनपद रामपुर (घायल)
तौफीक पुत्र मोहम्मद वसर उर्फ मुबस्सर अली, निवासी मोहल्ला इन्द्री, थाना भोट, जनपद रामपुर
सुरजीत पुत्र भीमसेन, निवासी नगला जानी, थाना मूडापांडे, जनपद मुरादाबाद
शातिर अपराधी, दर्जनों मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित करीब पांच दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में गौकशी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

7
1075 views