logo

*मुजफ्फरपुर में सड़क, पुल और बाजार समिति परियोजनाओं को मिली गति*

पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 23-01-2026_

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में आज मुजफ्फरपुर जिले को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने जिले में 853 करोड़ रुपये की लागत से 172 विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया। इनमें 212 करोड़ रुपये की 47 योजनाओं का उद्घाटन, 194 करोड़ रुपये की 89 योजनाओं का शिलान्यास तथा 447 करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का कार्यारंभ शामिल है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मुशहरी प्रखंड अंतर्गत चांदनी चौक (एनएच-28) से बखरी पथ (एनएच-57) तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि कार्य का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रगति यात्रा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें मुजफ्फरपुर पूर्वी रिंग रोड का निर्माण, एनएच-122 गोबरसही चौक से माड़ीपुर पावर हाउस चौक एवं रामदयालु नगर रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण, मधौल-रामदयालु पथ का चौड़ीकरण, सबहा चौक से मरीचा तक सड़क निर्माण, चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक सड़क के पुनर्विकास सहित कई पुल एवं पथ निर्माण योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत औराई एवं गायघाट प्रखंड में पुल निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर रखा जाएगा। इस परियोजना का लगभग 63 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा नामकरण को लेकर विभागीय अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य (फेज-2) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस चरण में प्रशासनिक भवन, निबंधन कार्यालय, कैंटीन, श्रमिक विश्राम शेड, शौचालय, लोडिंग-वेंडिंग प्लेटफॉर्म एवं व्यावसायिक भवन सहित कई आधुनिक सुविधाओं का विकास किया गया है। मुख्यमंत्री ने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जीविका द्वारा संपोषित 27,628 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से वित्त उपलब्ध कराने हेतु 406 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। जीविका दीदियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार हर संभव सहयोग करती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री श्री रामकृपाल यादव, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री कुंदन कृष्णन, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

0
0 views