
नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की जंयती पराक्रम दिवस पर आयोजित किया गया ब्लैक आउट/माॅक ड्रिल का भव्य कार्यक्रम
मीरजापुर - किसी आपदा व हवाई हमले के दौरान नागरिको को सयंम, धैर्य व सूझ बूझ से कार्य लेने की आवश्यकता है इस दौरान घबराए नही बल्कि तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज बी0एल0जे0 इण्टर कालेज महुवरिया के मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की जयंती पराक्रम दिवस पर आयोजित ब्लैक आउट/माॅक ड्रिल कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के नागरिको को देते हुए व्यक्त की। पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बी0एल0जे0 ग्राउंड पर आपदा मित्रों, नागरिक सुरक्षा कोर के स्ंवय सेवको, एन0सी0सी0, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र के स्ंवय सेवको, फायर बिग्रेड व पुलिस के जवानो के द्वारा हवाई हमले के दौरान बम बिस्फोट के बाद स्वंय के बचने व लोगो को शेल्डर हाउस/अस्पताल पहुंचाने, आग लगने पर फायर मशीन व फायर बिग्रेड के द्वारा आग बुझाने, चार मंजिला इमारत में फसे घायलो को सुरक्षित उतारना तथा उन्हें उपचार हेतु स्ट्रेचर के माध्यम से प्रथम उपचार कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया गया। तत्पश्चात हवाई हमला के दृष्टिगत बचने के लिए ऊंची नीची आवास में सायरन बजाकर तहसील सदर महुवरिया व आस पास के क्षेत्र में ब्लैक आउट/माॅक ड्रिल किया गया तथा विभिन्न वालंटियर्य के द्वारा आपत स्थिति व आपदाओं से बचाव के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार के माॅक ड्रिक का आयोजन किया गया। माॅक ड्रिल के दौरा बी0एल0जे0 ग्राउंड के सामने जी0आई0सी0 छात्रावास के चार मंजिला भवन के ऊपर फसे घायलो को स्ट्रेचर के माध्यम से तथा बिना के स्ट्रेचर के माध्यम से रस्सी के सहारे सुरक्षित ऊपर से नीचे उतारा गया तत्पश्चात स्ट्रेचर पर लादकर उपचार हेतु वालंटियर्स के द्वारा उचित स्थान पर भेजने का शानदार प्रदशर्न किया गया जिसकी नागरिको के द्वारा काफी प्रशंसा की गई। इस दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में आग लगाकर नागरिको के द्वारा शोर मचाए जाने पर तत्काल वालटियर्स छोटी हैण्ड फायर मशीन लेकर तत्काल पह ुंचकर आग पर काबू पाते है तत्पश्चात फायर बिग्रेड पहुंचता है और पूर्णता आग को बुझा देता है का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात पुनः सायरन बजाया जाता है तो सभी घरो की लाइटे जल जाती है व विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हवाई हमला सहित अन्य आपदा की स्थिति में नागरिको को सबसे पहले सयंम बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान घबराए नहीं बल्कि सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं विस्फोट हो जाए या नेशनल सिक्योरिट से सम्बन्धित कोई मामला हो किसी भी प्रकार की स्थिति में बिजली बन्द की जाती है इस दौरान लोगो को संयम के साथ लोगो के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के जंयती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते है और उनसें प्रेरणा लेते हुए उनके स्मृति इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमो में आपदा के समय राहत व बचाव से सम्बन्धित सभी विभागो के द्वारा इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस, एन0डी0आर0एफ0, एन0एस0एस0, होमगार्ड, आपदा मित्र, नागरिक सुरक्षा के स्ंवय सेवक, नेहरू युवा केन्द्र, एन0सी0सी0, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागो के द्वारा अपने कार्यो का प्रदर्शन किया गया। सिविल डिफेंस/नागरिक सुरक्षा विभाग इसका मुख्य आयोजक है उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे शहर के जो भी जिम्मेदार नागरिक को जोड़ते हुए उपरोक्त कार्यक्रम के जन जागरूता हेतु अधिक से अधिक लोगो को जोड़े। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस के लोग प्रशासनिक मशीनरी व जनता के बीच एक सेतु का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा में स्वंय सेवको की टीम को और बढ़ाने की आवश्ययकता है। उन्होंने युवाओं/नागरिको से अपील करते हुए कहा कि लोग आगे आए और सिविल डिफेंस के स्वंय सेवक बनकर प्रशिक्षण ले ताकि अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निवर्हन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन नागरिक सुरक्षा के स्वंय सेवक संतोष ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, मुख्य अग्शिमन अधिकारी, नागरिक सुरक्षा विभाग के स्ंवय सेवक शैलेन्द्र अग्रहरि, युवा कल्याण अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व आपदा मित्र सहित सभी वालंटियर्स उपस्थित रहें।