logo

वसंत पंचमी पर श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में माँ सरस्वती का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

आगरा। श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज (घाट), आगरा में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज को विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर माँ सरस्वती की भव्य शोभायात्रा विद्यालय परिसर से एत्माद्दौला बगीची स्थित शिव मंदिर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने सहभागिता कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा के दौरान जयघोष एवं भजन-कीर्तन से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
विद्यालय परिसर में विधिवत हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया तथा छोटे शिशुओं के नवीन प्रवेश अवसर पर पट्टी पूजन संस्कार भी सम्पन्न कराया गया, जिससे बच्चों के शैक्षिक जीवन का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री आर. पी. गोयल ने सपरिवार श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन किया। साथ ही श्री सतीश चाहर, राजेश तोमर, श्याम सिंह चाहर, कमलेश यादव एवं राजू कुशवाह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने माँ सरस्वती के जन्मदिवस एवं पट्टी पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्कार बच्चों के जीवन में ज्ञान, संस्कार एवं अनुशासन का आधार बनता है। उन्होंने वीर हकीकत राय द्वारा धर्म रक्षा हेतु दिए गए बलिदान पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र और संस्कृति के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक वंदना के साथ हुआ।

10
1068 views