Kirpa inki mag ko suna jaye
आवेदक: छेदीलाल मौर्य पुत्र जगमोहननिवासी: ग्राम अमिनडीह, पोस्ट अमारी बाजार, थाना हर्रैया, जिला बस्तीआवेदक के घर के पास कुछ जमीन है (सिकमी नंबर 34, 35, 36)इस जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और SDM साहब का स्टे (Stay Order) भी लगा हुआ हैइसके बावजूद कुछ लोग:समयदीन यादव पुत्र लोटन यादवभोला नाथ यादव पुत्र भगवानदीन यादव👉 मिलकर जबरदस्ती / सीनाज़ोरी से उक्त जमीन पर मकान निर्माण कर रहे हैंयह निर्माण अवैध कब्जा बताया गया है✍️ मांग (Request)आवेदक का निवेदन है कि:जब तक न्यायालय का अंतिम फैसला नहीं आ जाता,तब तक दबंगई से हो रहे मकान निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए।