कर्नाटक के धारवाड़ में प्रेम संबंध से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
कर्नाटक के धारवाड़ में प्रेम संबंध से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी की तैयारी कर रहे प्रेमी साबिर मुल्ला ने अचानक हुई बहस के बाद अपनी प्रेमिका जकिया की ग!ला दबाकर ह*त्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि ह*त्या की सूचना खुद साबिर ने पुलिस को दी और मा!सूम बनने का नाटक करता रहा। 21 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा जकिया 20 जनवरी की शाम लैब का काम बताकर निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। अगले दिन मंसूर रोड पर एक डेयरी के पास उसकी ला;श मिली। शरीर पर चो;ट के निशान नहीं थे, लेकिन गर्दन पर निशान से ग;ला घों;टकर ह*त्या की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि जकिया की ह*त्या उसी के दुपट्टे से की गई। पुलिस को शक तब गहराया जब सूचना देने वाला साबिर ही मौके पर मौजूद मिला। पूछताछ के दौरान उसकी घबराहट और बदलते बयान उसे बेनकाब कर गए। हिरासत में लेने पर साबिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जबकि एक अन्य युवक से पूछताछ जारी है।
#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter