
#माझी_समाज_का_संकल्प_एकता_से_अधिकार तक
माझी आदिवासी सर्व संगठन समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित सामाजिक संवाद यात्रा ने एकता, राजनीतिक चेतना और संगठन को नई दिशा दी
माझी आदिवासी सर्व संगठन समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित सामाजिक संवाद एवं जनजागरण यात्रा समाज में एकता, आत्मसम्मान, संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति एवं राजनीतिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से संचालित की गई। यह यात्रा दिनांक 19 जनवरी को दतिया जिले से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संवाद, जनसंपर्क एवं वैचारिक विमर्श के साथ आगे बढ़ी।
यह संपूर्ण यात्रा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश केवट जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। यात्रा के संचालन एवं मार्गदर्शन में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना ललित रायकवार, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री लाल मणि सोधिया तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरिदास रैकवार की सक्रिय, प्रभावी एवं प्रेरक भूमिका रही।
यात्रा के दौरान निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों के विभिन्न ब्लॉकों में समाज के प्रबुद्धजनों, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक संवाद किया गया। धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप पूजा-अर्चना कर समाज की एकजुटता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई, साथ ही संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक मुद्दों एवं संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पर गंभीर चर्चा हुई।
सामाजिक संवाद के दौरान उपस्थित सामाजिक बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि समाज आगामी 2027 एवं 2028 में संगठित और सशक्त रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा, जिससे समाज को उसका न्यायसंगत राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सहभागिता एवं संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित हो सकें।
यह यात्रा निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर स्थित अछरु माता कर प्रांगण में सामाजिक बंधुओं की व्यापक उपस्थिति के साथ दिनांक 23 जनवरी को इस संकल्प के साथ सम्पन्न हुई कि समाज को अब संगठित, जागरूक और निर्णायक भूमिका में आगे बढ़ना है।
समापन अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि सामाजिक जागरूकता, संगठन विस्तार एवं संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के इस अभियान को और व्यापक रूप देने हेतु यात्रा के द्वितीय चरण की शुरुआत शीघ्र की जाएगी, ताकि समाज की आवाज को और अधिक मजबूती के साथ स्थापित किया जा सके।
यह सामाजिक संवाद यात्रा समाज के भीतर नई ऊर्जा, स्पष्ट दिशा और सामूहिक संकल्प का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी है।
— जारीकर्ता
अंश बाथम