logo

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस अपने अध्यक्षों को दे रही नई दिशा

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावो की तैयारी के लिए कांग्रेस हाईकमान अपने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को धार देने में लगी हुई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में विगत 13 जनवरी से आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने जिला और महानगर अध्यक्षों को 2027 में भाजपा की चुनौती को दरकिनार कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपने टिप्स दिए। प्रशिक्षण कार्यशाला में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रशिक्षण शिविर के राष्ट्रीय संयोजक सचिन राव, एआईसीसी कोऑर्डिनेटर के.राजू, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव बी. के. हरिप्रसाद,राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन,जितेंद्र बघेल, सुरेंद्र शर्मा, तमिलनाडु के सांसद श्रीकांत सेंथिल, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आदि सहित दिग्गज नेताओं ने जिला और महानगर अध्यक्षों को कांग्रेस की संघटनात्मक रूपरेखा, इतिहास, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के ज्वलंत मुद्दों, बूथ स्तर तक संगठन की तैयारी जैसे गंभीर विषयों का आदान-प्रदान किया। कार्यशाला में भाग ले रही महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर की अध्यक्ष अलका पाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उत्तराखंड के सभी जनपदों के जिला अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के द्वारा संवाद और विचारों का आदान-प्रदान कर भविष्य की मजबूत आधारशिला के लिए एक प्रेरक का कार्य किया है। जो कि निश्चित ही 10 दिवसीय शिविर में सभी जिला महानगर अध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव की चुनौती से लड़ने में मिल का पत्थर साबित होगी।

26
1787 views