logo

प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम का केरल से लाइव प्रसारण दिखाया गया बुरहानपुर नगर निगम में पीएम स्व निधि के 30 हितग्राहियों को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए गए

प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम का केरल से लाइव प्रसारण दिखाया गया
बुरहानपुर नगर निगम में पीएम स्व निधि के 30 हितग्राहियों को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
.......................................
संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर — दिनांक 23 जनवरी 2026 को तिरूवनंतपुरम में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूरे देश के 1 लाख पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना का ऋण लाभ प्रदान करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का केरल तिरूवनंतपुरम से लाइव प्रसारण नगर निगम के एम, आई सी हॉल में दिखाया गया इस उपलक्ष्य में नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने नगर पालिक निगम, बुरहानपुर के एम आई सी हॉल में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण का प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
माननीय महापौर और पूर्व महापौर के द्वारा 30 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के विभिन्न चरणों के ऋण स्वीकृति एवं वितरण के प्रमाण पत्र बाँटे गए।श्रीमती कल्पना जाधव को यूनियन बैंक , शनवारा से 50 हज़ार की ऋण राशि प्रदान की गई,जहाँ मंगलाबाई सुभाष महाजन को बैंक ऑफ़ इण्डिया, अमरावती रोड से 50 हज़ार का ऋण लाभ प्राप्त हुआ, वही बैंक ने भारती सुरेश बानखेडे को 25 हज़ार का ऋण लाभ प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में माननीय महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल,आयुक्त, संदीप श्रीवास्तव सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार,तथा एन यू एल एम के सिटी मिशन मैनेजर अमित प्रकाश रबेका विचुरकर छाया जानोरिया शशिकला मालवीय समस्त सामुदायिक संगठक उपस्थित रहे।

0
67 views