logo

प्रधानमंत्री जी द्वारा आज 23 जनवरी 2026 को तिरुंतपुरम से प्रधानंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया

प्रधानमंत्री जी द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को तिरुन्तपुरम से प्रधानमंत्री स्वानिधि योजनानंतर्गत क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारम्भ

खाचरोद /गिरधारी लाल गेहलोत जन जन की आवाज की खास खबर

खाचरोद नगर में आज कार्यक्रम में PM स्वानिधि योजना का लाभ लेने वाले ऐसे हितग्राही जिन्होंने 10 हजार व 20 हजार के ऋण लेकर समय से किश्तो का भुगतान किया है उनके हितग्राहियो के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना लागु की है जिसका लाभ ले कर हितग्राही अच्छे से अपना व्यवसाय चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और अपने व्यवसाय को और आगे बड़ा सके!
आज के प्रधानमंत्री जी के इस वर्चुयुवल कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जी शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विन जी डिंडोरकर NULM योजना प्रभारी श्रीमती रंजना शर्मा En.B L पाटीदार हिमांशु पिशाल ललित जी यादव योगेंद्र सिंह तोमर सचीन रावल रीना चौहान सुनील गौहर राहुल सिंह चौहान नविन शर्मा विरेंद्र दावरें विकास जोशी बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक श्री हंसराज जी मीणा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक श्री गौरव कुमावत व हितग्राही उपस्थित रहे!आज के इस कार्यक्रम में ऐसे हितग्राही जिनका 15/25 व 50 के ऋण स्वीकृत बैंक द्वारा किए है उनके हितग्राहियो को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए!

8
844 views