कौड़िया में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन
कौड़िया, जिला उमरिया स्थित श्रजल रामभुवन पब्लिक स्कूल में मां वीणा वादिनी सरस्वती पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संचालक श्री सुरेंद्र कुमार सोनी जी द्वारा धूप-दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल चंदिया के उपाध्यक्ष एवं शिक्षक श्री शिव नारायण सिंह जोगी जी तथा श्री दानी लाल सोनी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण, ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।