logo

गया में नशा माफियाओं पर कहर! 3.4 एकड़ में लहलहाती अफीम की खेती रौंदी गई..


आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
गया जी जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तूल पहाड़ी के पीछे नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आमस थाने की पुलिस, STF, एंटी ओपियम टीम, फॉरेस्टर एवं अमीन की संयुक्त टीम ने करीब 3.4 एकड़ में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल को मौके पर ही पूरी तरह नष्ट कर दिया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दुर्गम पहाड़ी और जंगल क्षेत्र का फायदा उठाकर लंबे समय से अफीम की खेती की जा रही थी, जिससे नशा माफियाओं का एक संगठित नेटवर्क संचालित होने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर उपस्थित आमस थाना के काबिल पुलिस ऑफिसर प्रवीण ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष सूचना के आधार पर की गई है। अफीम की पूरी फसल को नष्ट कर दिया गया है और इस अवैध खेती में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा कि आमस थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। किसी भी हाल में अफीम की खेती या नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध और नशे पर अंकुश लगेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि नशा मुक्त गया के संकल्प को लेकर आने वाले दिनों में और भी सख्त अभियान चलाए जाएंगे।

145
2627 views