logo

जनता का पैसा वापस दे इस विषय पर राजनीतिकरण न करें । कब तक ?

१३.०१.२०२६-ब्रह्मपुर (गं.म)‍‌ ओडिशा,चिटफंड के लिए पुरानी सरकार गिरी, पुरानी सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए नए सरकार ने बहुत हसीन वादे किए कि लोगों को हम आते ही चीटफंड का पैसा उनके एकाउंट में डाल देंगे और उनके परिश्रम का पैसा जाया नहीं होने देंगे लेकिन आज तक ब्रह्मपुर गंजाम ओडिशा के लोग नाखुश हैं ना उनको पैसा मिला ना कुछ समर्थन इसके ऊपर वो लोग सरकार पर आक्रोश प्रकट कर रहे हैं और मजे की बात ये है कि वो चिटफंड (अर्थतत्व) का जो चिटफंड का पैसा अभी तक लोगों को नहीं मिला और वो लोग जब अप्लाई करते हैं तो एकाउंट नहीं खुल रहा है, वो वेबसाइट ही बंद हो रहा है इसमें सरकार उनका समर्थन करे और उनका पैसा वापस दे इस विषय पर दो राजनीतिकरण न करें ।

जय हिन्द

11
63 views