
विद्यालय में वार्षिक उत्सव व उद्घाटन समारोह धूमधाम से सम्पन्न
विद्यालय में वार्षिक उत्सव व उद्घाटन समारोह धूमधाम से सम्पन्न
घनश्याम दास उत्तर माध्यमिक विद्यालय करईल, कोन, सोनभद्र में आज वार्षिक उत्सव एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी यादव एमएलसी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा। विद्यालय के शिक्षकों माननीय एमएलसी श्याम बिहारी यादव जी द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव बच्चों की प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
श्री सोमनाथ गुप्ता ग्राम प्रधान, श्री राजकुमार व्यवस्थापक श्री अनुज कुमार प्रधानाचार्य ,श्री अजीत कुमार शिक्षक ,श्री मुन्नालाल शिक्षक ,अनन्य कुमार ,अन्य लोग ने माननीय एमएलसी मुख्य अतिथि को फूल माला अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया एवं आए हुए सभी विभावक शिक्षक मित्र सभी को मल्हार पर कर अंगवस्त्र भेंट किया गया
समारोह में शिक्षकगण, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।