logo

स्थाई ईनामी वारंटी विक्रम पिता किशन ताल पुलिस की गिरफ्त में।

(ताल उज्जवल शर्मा) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा लम्बित स्थाई /फरारी वारंटों की तामीली हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार व एस डी ओ पी पल्लवी गौर के निर्देशन में लंबित स्थाई वारंटों की तामीली की कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 22-1-2026 को थाना ताल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के दो प्रकरणों में सोलह वर्षों से फरार बीस हजार रुपए के ईनामी स्थाई वारंटी विक्रम पिता किशन जाति कंजर निवासी ग्राम अरनिया कंजर का डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वह आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

26
1424 views