अखिल भारत हिंदू महासभा ने मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन भारत स्काउट &गाइड ने नेताजी के सम्मान में की परेड
मथुरा :23 जनवरी 2026 को अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय सहित देश भर में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (129वीं) को 'पराक्रम दिवस' के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष राजवीर दीक्षित के नेतृत्व में नेताजी को नमन करते हुए उनके देश के प्रति अटूट योगदान, 'आजाद हिंद फौज' के गठन और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को याद किया गया।हर वर्ष पराक्रम दिवस: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाता है।मथुरा अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रभात फेरी कर सलामी दी। बूंदा बंदी में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।जिला उपाध्यक्ष रवि परासर एवं मुकेश कुमार ने योगदान का स्मरण: युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए उनके "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे नारों को याद दिलाया गया। आदर्श: नेताओं ने युवाओं से फिल्म सितारों के बजाय नेताजी को आदर्श मानने की अपील की। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897को ओडिशा के कटक में हुआ था, और उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पंडित राजवीर दीक्षित रवि पाराशर मुकेश कुमार राम शर्मा विनोद शर्मा कैलाश पचोरी गौ रक्षक पवन दुबे भोलू पंडित विशाल उपाध्याय प्रवीण मिश्रा चन्द्रमा दास महाराज जी महावीर फौजी सोनू शुक्ला स्काउट गाइड टीम दशरथ भारद्वाज कुंजी पण्डित बालकृष्ण दीक्षित भूरी प्रधान शिवकुमार श्यामसुंदर अंजल आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे |