
सारंगढ़ में कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने किया नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ, 15 सीटर केंद्र में मिलने लगी पुनर्वास सुविधा
जिले में नशा मुक्ति और पुनर्वास को नई दिशा देने हेतु कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने रायपुर रोड स्थित सहसपुर में नव निर्मित नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह केंद्र भारत सरकार की नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्थापित किया गया है। नशे से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए 15 सीटर क्षमता वाले इस केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग से पंजीकृत स्वैच्छिक संस्था उन्नायक सेवा समिति को सौंपी गई है।
वर्तमान में केंद्र में 9 नशाग्रस्त व्यक्तियों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत उपचार, काउंसलिंग और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। शुभारंभ के बाद कलेक्टर ने भवन एवं उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और समाज कल्याण अधिकारी से पूरी व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने संस्था प्रभारी को निर्देशित किया कि नशा मुक्ति केंद्र में निर्धारित मापदंडों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की जाएं।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने केंद्र में मौजूद नशा पीड़ित हितग्राहियों से चर्चा कर उनके उपचार, प्रगति और पुनर्वास प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी से नशे का पूर्ण रूप से त्याग कर स्वस्थ, जिम्मेदार और सद्गुणी नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, पशुपालन विभाग के डॉक्टर रामभूषण तिवारी, संस्था अधीक्षक रोशन जायसवाल, वृद्धाश्रम की अधीक्षक तुलसा निराला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे जिले के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।