logo

भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक हों

भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक हों

कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियाँ

झाँकियाँ हों जीवंत एवं प्रमुख योजनाओं पर आधारित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों एवं वेशभूषा पर विशेष ध्यान

भारतीय गरिमा के सर्वोच्च उत्सव गणतंत्र दिवस देश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी परंपरागत रूप से उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने बुधवार को बैठक आयोजित कर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रम गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक हों। झाँकियाँ जीवंत हों तथा शासन की प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों एवं भारतीय वेशभूषा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार डाबर, समस्त एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर, समस्त जिला अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त परेड की सलामी लेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभागीय झाँकियाँ समारोह का प्रमुख आकर्षण होंगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य समारोह में सम्मिलित होने वाली सभी विभागीय झाँकियाँ आकर्षक एवं सजीव हों तथा शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को झाँकियों की थीम के रूप में प्रदर्शित किया जाए। 26 जनवरी को निकलने वाली सभी झाँकियाँ 24 जनवरी तक पूर्ण रूप से तैयार कर ली जाएँ। कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रस्तुतियाँ राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत हों एवं भारतीय संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा को प्रतिबिंबित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण की जाएँ।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं नगर परिषद स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किए जाएँ। मुख्य समारोह में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए।
गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी
कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड, मुरैना में आयोजित की जाएगी। फाइनल रिहर्सल के दौरान सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस परेड ग्राउंड पर लगाए जाने वाले टेंट एवं शामियाना सफेद रंग का हो।
उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों का किया जाएगा सम्मान
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित किए जाएँ जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के नाम विस्तृत विवरण सहित अपर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध कराएँ।
प्रभात रैली की जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी को सौंपी गई
कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से प्रभात रैली निकाली जाएगी, जो पुलिस परेड ग्राउंड पर पहुँचेगी। प्रभात रैली के आयोजन हेतु जिला खेल अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
26 जनवरी की पूर्व संध्या पर शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त शासकीय भवनों एवं शासकीय इमारतों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया जाए। मुख्य अतिथि किसी एक विद्यालय में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ स्वयं निर्वहन करने के निर्देश दिए तथा अधीनस्थों पर दायित्व न छोड़ने की हिदायत दी।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh

47
1281 views