logo

गणतंत्र दिवस की संध्या पर मुरैना में भारत पर्व का भव्य आयोजन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर मुरैना में भारत पर्व का भव्य आयोजन

26 जनवरी को टाउनहॉल मुरैना में देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी लोकतंत्र के लोक उत्सव “भारत पर्व” का आयोजन गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी 2026 को सायं 6 बजे टाउनहॉल, मुरैना में किया जाएगा।
कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत पर्व कार्यक्रम में समस्त जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। यह निर्देश कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में आयोजित बैठक के दौरान दिए।
कलेक्टर ने बताया कि भारत पर्व कार्यक्रम में इंदौर की कलाकार डॉ. शिल्पा मसुरकर द्वारा देशभक्ति गायन तथा ग्वालियर की श्रीमती शिखा सोनी द्वारा देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार डाबर, समस्त एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर, समस्त जिला अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh

80
1520 views